युवक की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में मौत, दाहिनी कनपटी से न‍िकल रहा था खून

लखनऊ। इलाके में शुक्रवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक गांव के बाहर प्राथमिक स्कूल के पीछे घायल अवस्था में पड़ा था। उसकी कनपटी पर चोट के निशान थे। पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर भिजवाया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की कनपटी पर गोली मारी गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।

थाना क्षेत्र के माती गांव निवासी अमरीश (25) पुत्र स्वर्गीय रामआसरे  कारपेंटर का काम करता था। बताया गया कि गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे वह घर आया था इसके कुछ ही देर बाद उसके पास किसी का फोन आ गया और वो झोला रखकर फिर चला गया। सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए बाहर गए तो देखा कि अमरीश वहाँ घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी पाकर उसके घर वाले भी भागकर मौके पर पहुंचे और फिर जानकारी पुलिस को दी गई।  घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने अमरीश को वाहन पर लादकर ट्रामा सेंटर भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटनास्थल पर पड़ी थी शराब की बोतलें और मूंगफली के छिलके 

प्राथमिक स्कूल के पीछे जहां अमरीश पड़ा हुआ था उसी से कुछ ही दूरी पर शराब और बीयर की खाली बोतलें और मूंगफली के छिलके भी पड़े थे। वहां के हालातों को देखकर साफ लग रहा था कि अमरीश के साथ और भी कई लोग थे। अमरीश के साथ वह कौन लोग थे पुलिस इसका भी पता लगा रही है। 

You may have missed