उत्तर प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन और सर्दी की मार से नहीं छुटकारा

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट और कोहरा का असर है. अगले 4 से 5 दिन में लोगों को सर्दी की मार से छुटकारा मिलते नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 4 से 5 दिन राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में शीतलहर चलेगी. सर्द हवाएं लोगों को परेशान करेंगी. इसके अलावा ज्यादातर जिलों का पारा 15 डिग्री के पार नहीं जा पा रहा है. 

कोहरे ने ढाया सितम, विजिबिलिटी रही बहुत कम
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार तक तापमान में चार डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है. वहीं, जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भर में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. 27 जनवरी को भी प्रदेश के जिलों में विजिबिलिटी कम रही. 

हफ्ते भर से तापमान लुढ़कने के चलते गलन और ठंड बढ़ गई है. धूप न निकलने की वजह से सड़कों पर भीड़-भाड़ भी बेहद कम नजर आ रही है. घरों से बाहर वही लोग निकल रहे हैं, जिन्हें बेहद जरूरी काम है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म चाय की चुस्कियों का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, लोगों का यह भी कहना है कि अभी नगर निगम की ओर से चौराहों पर अलाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं दिख रहे हैं. 

पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं जोर पकड़ रही हैं. अगले तीन-चार दिन तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और इससे लगे मध्य तथा पश्चिमी भारत के हिस्सों में इनका प्रभाव बना रहेगा.

घने कोहरे और सर्द हवाओं का अब आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ने लगा है. सड़क मार्ग से लेकर रेल और हवाई मार्ग सभी पर यह देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते जहां ट्रेनों का आवागमन निर्धारित समय से नहीं हो पा रहा है. वहीं, सड़क मार्ग पर वाहनों की रफ्तार को थाम दिया है. 

You may have missed