नगर निगम के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाई व्यवस्था ठप

हल्द्वानी। आज शहर की सफाई व्यवस्था ठप अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर हैं. सफाई कर्मचारी से हुई मारपीट को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

सफाई कर्मचारी के साथ हुई थी मारपीट
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को बनभूलपुरा इलाके में सफाई करने गए एक कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जानकारी के मुताबिक उस कर्मचारी को लाठी-डंडों से मारा पीटा गया था. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी मामले को लेकर सफाई कर्मचारियों में गुस्सा है. 

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
सफाई कर्मचारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इससे पहले कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सफाई कर्मचारी पूरे शहर की अनिश्चितकालीन सफाई हड़ताल शुरू कर देंगे.

You may have missed