बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या डा.वसुधा श्रीवास्तव के संरक्षण में समाजशास्त्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए पूजा शाक्य एवं उपाध्यक्ष पद के लिए स्वाती क़ो चुना गया। साथ ही कक्षा प्रतिनिधि के लिए ब्रजेश शाक्य, विनीता यादव एवं रोहित उपाध्याय क्रमशः बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के लिए चुना गया। सभी चयनित विद्यार्थियों को डॉ.डॉली एवं आराधना वर्मा ने पद व कर्तव्य की शपथ दिलायी। इसके बाद प्राचार्या सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सम्मान के लिए जन जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सुधाकर, सुभाष बाबू, रईस, सूरजपाल आदि मौजूद रहे।