तीन फरवरी तक चलेगी भागवत कथा बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रिसौली में आज बुधवार को श्रीमदभागवत महापुराण कथा सप्ताह के शुरु होने से पूर्व यहां पीत वस्त्र धारण कर महिलाए एवं बच्चों ने गांव में की प्रमुख गलियों से कलश यात्रा धूमधाम से निकाली। जिसका जगह-जगह गांव के लोगों ने स्वागत किया। ग्राम देवी स्थित कथा स्थल पर सबसे पहले कलश एवं पोथी पूजन कराया गया। साथ ही यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएं गए। उसके बाद कलश यात्रा यहां से निकाली गई। कलश यात्रा गांव के मुहल्ला रना पटटी, भिका पेटी, मुख्य बाजार, नगूपटटी, मोहन पटटी होते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। यहां भक्तों ने कलश यात्रा को भव्य रुप दिया। कलश यात्रा से आगे बैडबाजे के साथ साथ भक्त ग्राम देवी का उदघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इससे पहले दामरी से पधारे क्षत्रिय युवा नेता अकिंत सिहं चौहन ने पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। यहां भागवत कथा की अमृत वर्षा वृदांवन से पधारे कथावाचक दुष्यंत शास्त्री द्वारा की जाएगी। इसको सफल बनाने में मुन्ना सिहं, अनिल सिहं, वीरेश सिहं, पन्नालाल शर्मा, संतोष माहेश्वरी, राजेन्द्र चौहान, पूनेश सिहं, अमर पाल सिहं, गंगा सिहं, हरिकेश माथुर, राघव माथुर, सघन सिहं, शीशपाल कश्यप, रामरतन कश्य का विशेष सहयोग रहा।