बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। यहां सबसे पहले प्राचार्या डा.वसुधा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद छात्रों ने यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बाबा इंटरनेशनल स्कूल-चैयरमेन नरेंद्र बाबू वार्ष्णेय, तहसील कार्यालय-एसडीएम आरबी सिंह, नगर पालिका परिषद-चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय, कोतवाली-अनिरुध्द सिंह, अंबियापुर ब्लाक कार्यालय-विजेता यादव, भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कालेज-अनिल वार्ष्णेय, नन्नूमल जैन इंटर कालेज-शरद कुमार जैन, इस्लामियां इंटर कालेज-बन्ने मियां फरीदी, ग्रीन फील्ड इंटर कालेज- आलेनवी, महेश बाल इंटर कालेज-सुवीन मालपाणी ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा रेनुका देवी इंटर कालेज नागरझूना, आर्य कन्या इंटर कालेज, एनए इंटर कालेज, शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल, आदर्श जनकल्याण मनोकामना जूनियर हाईस्कूल, एसएम पब्लिक स्कूल, सिटीहार्ट मेन जूनियर हाईस्कूल, ग्राम समाज इंटर कालेज बैरमई, रामदास-ब्रजलाल मैमोरियल स्कूल नगला डल्लू समेत सभी शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।