उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी में 18 मार्च को हुए बवाल के बाद दोनों पक्षों की ओर से रोजाना ही आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर अल्लापुर भोगी निवासी महिलाओं के साथ कई लोग जिला मुख्यालय पर पुलिस अफसरों से मिले थे। उन्होंने बवाल के दौरान अब्दुल्लागंज चौकी इंचार्ज विकेश कुमार की भूमिका पर सवाल उठाया था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसएसपी ने बुधवार सुबह दरोगा विकेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। अल्लापुर भोगी गांव अब्दुल्लागंज चौकी क्षेत्र में आता है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पुलिस के स्तर से ग्रामीणों की शिकायत की जांच भी शुरू कर दी गई है। इधर, बुधवार दोपहर एसडीएम सदर एसपी वर्मा और नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना राजस्व कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से जानकारी की। एसडीएम ने बताया कि किसी ने भी गांव से पलायन नहीं किया है। नामजद ही गिरफ्तारी के डर से चले गए हैं।