डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई

बदायूं। डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में आज दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक माननीय डी पी यादव जी के कर कमलों द्वारा किया गया। श्री जितेन्द्र यादव उर्फ़ बिल्लू जी,डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी, प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी सहित समस्त स्टाफ द्वारा माननीय डी पी यादव जी से खिलाड़ियों से परिचय किया गया। क्रीड़ा प्रभारी श्री भूपेन्द्र माहेश्वरी व सहक्रीड़ाप्रभारी डॉ नीलोफर ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों से परिचय कराते हुए नियमों को समझाया।



अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री व महाविद्यालय के संस्थापक डी पी यादव जी ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा-” कि हम खिलाड़ियों को अपने अंदर की प्रतिभा को विकसित करके उसे निखारने का मौका जरूर मिलता है । अपने जज्बे के द्वारा ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं।आप आसमान को छूना सीखिए।” क्रीड़ा प्रभारी श्री भूपेन्द्र माहेश्वरी व सहक्रीड़ाप्रभारी डॉ नीलोफर के द्वारा क्लैप बोर्ड व विजिल के द्वारा खेल आरंभ हुये।
सहयोगी शिक्षक वैभव तोमर, सना साजिद, ऋतु सिंह, नितिन माहेश्वरी,निक्की माहेश्वरी,गुलनार जमील, प्रभात सक्सेना ज्ञानेंद्र कश्यप का सहयोग पूर्ण रूपेण रहा। खेलों में ऊंची कूद, 400 मीटर रेस,200 रेस में,हैमर थो, गोला फेंक में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । जिसमें प्रथम दिवस- 800 मीटर रेस में – छात्रों में प्रथमस्थान- अरविंद ,एम ए प्रथम वर्ष
द्वितीय स्थान- फारिस खान ,बी ए -द्वितीय वर्ष
तृतीय स्थान- गुफरान ,बी ए – तृतीय वर्ष
शार्टपुट में छात्र- मौहम्मद बिलाल ने 27.7 से प्रथम स्थान इमरत अली ने 25.9 से द्वितीय स्थान फुरकान ने 24.4 तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्राओं में कोमल सक्सेना ने 12.10 प्रथम स्थान किरन लता ने 12.6 द्वितीय स्थान अर्शीन ने 9.9 तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैमर थो – श्रेष्ठजीत शाक्य ने 88.8 प्वाइंट पर प्रथम स्थान
मौहम्मद बिलाल ने 88.3 प्वाइंट पर द्वितीय स्थान



अलताफ रजा ने 48.4 प्वाइंट पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।लम्बी कूद छात्रों में -गजेन्द्र ने 17.6 प्वाइंट पर प्रथम स्थान,
हरपाल बी ए तृतीय वर्ष के 17.4 प्वाइंट पर द्वितीय स्थान अंकित यादव बी एस सी प्रथम वर्ष ने 17 पर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं छात्राओं में किरन लता ने 9.9 पर प्रथम स्थान , प्रीति ने 9.8 पर द्वितीय स्थान व कविता ने 9.6 प्वाइंट से तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाला फेंक में छात्र इमरत अली ने 136.9 प्वाइंट पर प्रथम स्थान ।सोनू गौतम ने 108 प्वाइंट पर द्वितीय स्थान तथा श्रेष्ठजीत शाक्य ने 106.5 प्वाइंट पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 28 फरवरी को बाकी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जानी हैं। खिलाड़ियों का उत्साह काबिले तारीफ है।