बदायूं। जिला अधिकारी प्रशांत कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। तत्पश्चात सुभाष चंद्र बोस की १२५ वी वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। गिरधर गोपाल, नवीन सक्सेना ने फूलमाला,शाल ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर डीएम को सम्मानित किया। भावेश सक्सेना, अशोक सक्सेना, आयुष्मान सक्सेना ने फूलमाला,शाल ओढाकर और प्रतीक चिन्हें देकर एसएसपी को सम्मानित किया। ं समाजसेवी रजनी मिश्रा का दीक्षा सक्सेना, शिल्पी शर्मा, शमा परवीन ने माला अर्पण कर सम्मानित किया। डीएम और एसएसपी ने वैशाली फिल्म के निर्देशक अशोक सक्सेना की मुक्तकंठ से सराहना की। हमारे संवाददाता उपेंद्र शर्मा, अजय पाठक ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने स्टूडियों में बने थाना, अस्पताल, अदालत, कारागार का गहनता से निरीक्षण किया और स्टूडियों में बनाएं गए सभी सेटों के बारे में जिज्ञासा प्रकट करते हुए दिलचस्पी ली। उन्होंने कहा कि छोटे से शहर में वैशाली फिल्म्स स्टूडियों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि यह फिल्म संस्था बदायूं में होने पर नए और उभरते कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।