बदायूं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दातागंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के तंजावुर जिले में मतांतरण के लिए बनाए गए दबाव के कारण आत्महत्या करने को मजबूर होने वाली छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला एवं लावण्या के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर नगर मंत्री आदित्य गुप्ता, सह नगर मंत्री कौस्तव सिंह,सोशल मीडिया प्रमुख राज श्रीवास्तव ,सह मीडिया प्रमुख कमलेश कठेरिया, सह आंदोलन प्रमुख नितेश कुमार सिंह , शिवम राना कार्यकारिणी सदस्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई फैजगंज बेहटा के सभी कार्यकर्ताओ द्वारा लावण्या के न्याय की मांग को आगे बढ़ाते हुए आज शाम को श्रद्धांजलि दी एबं कैण्डल मार्च निकाला । इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक मौर्य , नगर मंत्री यश , नगर सह मंत्री शिवांशु , नगर सेवा कार्य प्रमुख शिवम , नगर एस एफ डी प्रमुख दीपक , सोनित पाराशरी , रितिक कुमार , कासिम खान , आदित्य , अमन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।