बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निर्भीक निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन व प्रभारी अधिकारियो के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की। 116 शेखूपुर के चुनाव प्रेक्षक श्रीनिवास शर्मा, 115 बदायूँ के प्रेक्षक कौशिक हल्दर, 117 दातागंज के प्रेक्षक नीलकंठ टीकम, 113 सहसवान प्रेक्षक, मुरलीधर मलिक, 112 बिसौली के प्रेक्षक कपिल मीना, 114 बिल्सी के प्रेक्षक विवेक क्षोत्रिय ने निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग मंशा के अनुसार ही प्रचार कार्य किया जाए, जो कार्य प्रतिबंधित हैं, उनको किसी भी दशा में न किया जाए, जिन कार्यों को करने की छूट हैं, उनको अनुमति लेकर ही सम्पन्न किया जाए। प्रेक्षकगणों ने प्रभारी अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को कोविड गाइड के अनुसार सम्पन्न कराया जाए। सभी बूथों पर कोविड हेल्पडेस्क बनाए जाएं, जहां थर्मल स्कैनर, फेसशील्ड, मास्क एवं ग्लब्स की उपलब्धता रहे। समस्त 2733 बूथों पर प्रकाश, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था रहे। दिव्यांग व असहाय मतदाताओ को व्हील चेयर की उपलब्धता रहे। सभी नए मतदाताओ तक मतदाता पहचान पत्र एवं वोटर स्लिप समय से पहुंच जाए। क्रटीकल एवं वल्नरेबल बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहे। पोलिंग पाटियाँ बसों से ही रवाना की जाएं। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों में जीपीएस की सुविधा रहे। मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक अधिकारी ऋषिराज ने कार्मिकों के प्रशिक्षण से सम्बंधित तथा एम0सी0एम0सी0 की अपर जिलाधिकारी प्रशासन/नोडल ऋतु पुनिया ने एम0सी0एम0सी0 द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे