स्कूलों के बाहर बैनर लटकाए नो फीस-नो एग्जाम
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर का मामला है जहां के प्राइवेट स्कूलों के बाहर एक बोर्ड लटका दिया गया है. मुरादाबाद के कुछ प्राइवेट स्कूलों ने ‘नो फीस-नो एग्जाम’की घोषणा की गई है.
मुरादाबाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने संघ में शामिल निजी स्कूलों के बाहर एक पोस्टर लगा दिया है, जिसपर लिखा है कि ‘नो फीस-नो एग्जाम’. इन पोस्टरों के जरिए छात्रों को साफ-साफ संदेश दिया गया है कि अगर स्टूडेंट्स अपनी फीस जमा नहीं करते हैं, तो उन्हें एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाएगा. इन स्कूलों ने ‘नो एग्जाम नो प्रमोशन टू नेक्स्ट क्लास’ की घोषणा भी की है, जिसका मतलब ये है कि बिना परीक्षा दिए स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा.
एक ही पाली में खुल रहे हैं स्कूल
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कुछ दिनों पहले ही स्कूल खुलने और बंद होने के वक्त में बदलाव किया था. नए टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल एक पाली में ही खुल रहे हैं. जानकारी के अनुसार अब सभी स्कूलों का वक्त सुबह 10 से दोपहर 3 बजे रखा गया है. साथ ही सरकार ने अभिभावकों की सहमति पर ही स्कूलों में बच्चों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
