बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज गुरुवार राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर्स रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉण्वसुधा श्रीवास्तव ने छात्र.छात्राओं को समझाते हुए कहा कि गाड़ी चलाते समय सदैव यातायात के नियमों का पालन करेंएवाहन की गति पर नियंत्रण रखेंए शराब तथा किसी प्रकार का नशा करके गाड़ी को ना चलाएंए कभी भी गलत दिशा में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉण्पंकज कुमार सिंह ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र तथा रोवर्स.रेंजर्स इकाई के छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर शाहबुद्दीन अली खानए डाण्डोलीए डाण्सतीश सिंह यादवए आराधना वर्माए अब्दुल सुभाष बाबूए अर्जुन कुमारए विनीता यादवए सोनी चौहानए अदिति शर्माए नंदिनीए अजीत सिंहए गौरव शाक्यए अंकुर बाबू आदि मौजूद रहे।