बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ गुरुवार को 6 सड़का से घंटाघर तक पैदल चलकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों को देखकर नाराज़गी व्यक्त की है। यहां उन्होंने दुकानदारों से सफाई कर्मचारियों के नियमित आने के बारे में पूछा तो दुकानदारों बोले, साहब सफाई व्यवस्था बहुत ही बदहाल है, सफाई कर्मचारी नियमित नहीं आते हैं, जिसके कारण कूड़े के बड़े-बड़े अम्बार लगे हुए हैं। कई-कई दिन बाद सफाई कर्मी आते हैं लेकिन कहीं का कूड़ा उठाते है और कहीं का छोड़ जाते हैं। सड़कों से ज्यादा खराब स्थिति मौहल्लों की है। खण्डसारी मौहल्लें में गंदगी के बड़े-बड़े अम्बार लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं, ज्यादा कुछ कहो तो झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि ऐसे लापरवाह और गैरजिम्मेदार सफाई कर्मचारियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था का खास ख्याल रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा। नालियों में जमी गंदगी को बाहर निकाला जाए, जिससे पानी का निकास सुचारू रहे। डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाए। जनपद में कहीं भी गंदगी का नामोनिशान नहीं रहना चाहिए। सफाई कर्मचारी न आए तो क्षेत्रवासी अधिकारियों से शिकायत करें। सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय भी मौजूद रहे। इससे पूर्व डीएम ने एसएसपी के साथ दातागंज तिराहा पर सड़क चैड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क चैड़ीकरण कार्य में अवरोधक विद्युत पोल एवं बाॅक्स विद्युत विभाग जल्द से जल्द शिफ्ट कराए जाएं। इन कार्याें को प्राथमिकता स्तर पर पूर्ण किया जाए। जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने भामाशाह चैक पर आकर राहगीरों को यातायात के नियमों के बारे में जागरुक किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन स्वयं भी करें और दूसरों को इसके बारे में बताएं। हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। अपनी साइड पर ही चलें।