डीएम ने दिये गोल चक्कर बनाने के आदेश

उझानी।नगर के बाईपास पर सौंदर्यकरण को लेकर राज्यसभा सांसद व जिलाधिकारी पहुंचे और वहां पहुंचकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

गुरूवार की दोपहर राज्यसभा सांसद वी०एल० वर्मा व जिलाधिकारी कुमार प्रशांत,अधिशासी अधिकारी ने बरी बाईपास पर सौंदर्यकरण को लेकर औचक निरीक्षण किया साथ ही बरी बाईपास पर सौंदर्यकरण को लेकर नगर पालिका परिषद के ईओ डा० धीरेंद्र रॉय को गोल चक्कर बनाने को निर्देशित किया।राज्यसभा सांसद वी०एल० वर्मा ने क्षत्रिय समाज का निवेदन स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के जरिये गोल चक्कर बनाने के निर्देश दिये।बरी बाईपास पर मौजूद क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियो ने वी०एल० वर्मा व कुमार प्रशांत का तालियां बजाकर जोरदार अभिवादन किया।इस मौके पर ओमप्रकाश चौहान,अमित प्रताप सिंह,राजू चौहान,डा० जितेंद्र सोलंकी,अजय पाल सिंह,रवि सोलंकी,योगेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

You may have missed