बदायूं । आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज दिनांक 21 जनवरी 2020 को कालेज के सभागार में किया गया ।राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय के तत्वावधान में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य एक गोष्ठी आयोजित की गई।कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ परवेज शमीम ने किया एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता उत्पन्न करने की दृष्टि से आयोजित की गई गोष्ठी में महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ अंशु सत्यार्थी,रोवर लीडर डॉ नीरज कुमार,रेंजर लीडर डॉ बबिता यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डॉ परवेज़ शमीम ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है।इस अभियान के साथ आम जनता में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सभी छात्राओं को आगे आना होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन के अतिरिक्त जन जागरण का कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर डॉ बरखा, डॉ पीके शर्मा,शशि प्रभा, विजेंद्र सिंह, संजीव शाक्य, अंशुल कुमार, अभिषेक यादव, राजेश कुमार सिंह, मुकुल राठौर, हितेंद्र कुमार, हरिमोहन सिंह, पल्लवी तोमर, अंशिका राठौर, सोनाक्षी सिंह, मोना आर्य,राकेश कुमार, देवानंद, देवांश श्रीवास्तव, गुरु चरण गुप्ता, पवन कुमार,श्याम बाबू, मोनी कश्यप, दीक्षा सक्सेना, सुंदरम,अलका शँखधार आदि उपस्थित थे।