उझानी में लगा बुध बाजार,जमकर हुई खरीदारी
उझानी।नगर के रामलीला ग्राउन्ड में आज बुध बाजार का आगाज हुआ।नगर में बुध बाजार बदायूं में लग रहे इतवार बाजार की तर्ज पर लगाया गया है।बुध बाजार में दूर-दूर से आकर दुकानदारों ने अपनी दुकामें लगाई हैं।बाजार लगने पर खरीदारी करने महिला,पुरूष व बच्चे पहुंच गए।
बुधवार को नगर के मौहल्ला भदवारगंज के रामलीला ग्राउन्ड में हाथरस से आये ठेकेदार एस०के० अरोरा व फीरोज ने बुध बाजार का आगाज किया।ठेकेदार ने बताया कि बाजार में करीब डेढ़ सौ दुकानदारों ने अपनी दुकाने लगाई हैं।बुध बाजार में पैंट,शर्ट,जींस,जैकेट,मैक्सी,सूट,चादर,छोटे बच्चो के कपड़े,जूते,चप्पल,बैल्ट,पैरदान,प्लास्टिक का सामान,महिलाओ का सामान,बच्चों के खेल,खिलौने आदि सभी प्रकार के कपड़ो व अन्य सामान की दुकाने बाजार में लगी हुई हैं।नगर में बुध बाजार लगे होने की खबर सुनते ही सैकड़ो लोग महिला,पुरूष व बच्चे खरीदारी करने को बाजार में उमड़ पड़े और जमकर खरीदारी की।
ठेकेदार ने बताया कि रामलीला ग्राउन्ड बुध बाजार में सहावर,शाहदाबाद, हाथरस,कासगंज,अलीगढ़,बदायूं व नगरवासियो ने अपनी दुकानें लगाई हैं।जिन पर पहले ही दिन अच्छी दुकानदारी हुई है।
