RBSK ने तालू,होंठ कटे हुए बच्चे का कराया निःशुल्क ऑप्रेशन
उझानी।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकृम के तहत नगर की आर.बी.एस.के. की टीम ने थाना क्षेत्र के एक गांव में जन्म से होंठ व तालू कटे बच्चे का निःशुल्क ऑप्रेशन कराया।बच्चे के निःशुल्क ऑप्रेशन व बच्चे के ठीक होने से परिजनो में खुशी की लहर दौड़ गई।
बुधवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकृम के तहत RBSK की टीम के चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा को आशा ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदराबाद में एक बच्चे का जन्म से ही तालू व होंठ कटा हुआ है।सूचना मिलने पर डा० प्रभाकर मिश्रा ने परिजनो को बुलाया और बच्चे को मुरादाबाद के कॉसमास अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने बच्चे का निःशुल्क ऑप्रेशन किया।बच्चे के ऑप्रेशन के बाद परिजनो डा० प्रभाकर मिश्रा व उनकी टीम में काजल यादव,डा० रोहित शर्मा,डा० समीना हसन,प्रदीप कुमार,रश्मि,राजपाल व ममता आदि का धन्यवाद दिया।
