कड़ाके ठंड से निजात दिलाने हेतू पॉलिका अध्यक्ष ने सर्वाजनिक स्थानो पर जलवाए अलाव

IMG-20211231-WA0121


सहसवान| नगर में मुख्य चौराहों सार्बजनिक स्थलों पर नगर पालिका की ओर से  अलाव जलवाए गये । पॉलिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां   के आदेश पर पॉलिका की ओर से  गरीव ,असहाय और राहगीरों को कड़ाके सर्दी और कोहरे व् शीत लहर के प्रकोप से बचाने के लिए  मौहल्ला शहवाजपुर चौराहा,,अकवराबाद चौराहा,जहांगीराबाद चौराहा,कचहरी परिसर,,कछला चौराहा चौक बाजार, शहवाजपुर चौक बाजार ,चर्च के पास सहित दर्जनभर  से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए गए जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिल सके ।

पॉलिका अध्यक्ष बाबर मियां  ने पॉलिका कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा अलाव जलाने में किसी तरह की कोताही न बरती जाए चिन्हित स्थानों पर लोगो को ठण्ड से बचाने हेतू अलाव जलते रहना चाहिये इसमें किसी तरह की लापरवाही  न बरते  शिकायत मिलने पर संबधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । प्रभारी सफाई निरीक्षक  अब्दुल फ़रीद खां, द्वारा चिन्हित स्थानो पर पहुँचकर लगातार अलावों का निरीक्षण किया जा रहा है ।  एम्सन की निगरानी मे लगातार चिन्हित स्थानो लकड़ी डाली जा रही है ।