बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या तीन स्थित सिटी हार्टमेन जूनियर हाईस्कूल में आज शुक्रवार को विद्यालय में नववर्ष के उपलक्ष्य में बच्चों की ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा आठ की रोजी-प्रथम, आँचल-द्वितीय एवं कक्षा सात की मन्तशा बी को तृतीय स्थान दिया गया। प्रधानाचार्य रविचन्द्र वार्ष्णेय ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया। इस मौके पर सौरभ जैन, साक्षी माहेश्वरी, मंजू रानी, सोनू शर्मा, रेनू सरसेना आदि मौजूद रही। नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कालेज में आज कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें प्राइमरी विभाग के कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगीन कागज, चार्ट पेपर व अन्य वस्तुओं की मदद से सुंदर कार्ड बनाए। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा एवं प्राइमरी इंचार्ज अमित माहेश्वरी ने सभी बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा सभी को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीमा वर्मा, प्रिंसी गुप्ता, निकिता असावा के नेतृत्व में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।