बिल्सी। विकास खंड सहसवान के गांव राज बरोलिया स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में चल रहे न्याय पंचायत स्तरीय रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा का यहां समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। यहां सबसे पहले ग्राम प्रधान एवं एआरपी राजन यादव ने दीप प्रज्ज्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण शिविर में संकुल शिक्षक ज्ञान सिंह ने संचालन किया। प्रशिक्षकों ने छात्राओं कोे बताया कि आपके पास हुनर और जज्बा होगा तो कोई भी आपकी ओर आंख दिखाने की हिम्मत तक नहीं करेगा। विद्यालय आते-जाते समय खाली हाथ होने पर सुरक्षा के मद्देनजर बैग के अंदर कलम, पटरी, पेंसिल आदि से आत्म रक्षा करें। वहीं प्रशिक्षकों ने जूडो कराटे के दांव-पेंच सिखाए। हिम्मत हारने से विरोधी ताकतवर हो जाता है, इसलिए घबराने के बजाए डटकर मुकाबला करें। कक्षा छह से आठ की छात्राओं के बीच दांवपेचों का प्रदर्शन कराकर दक्षता भी परखी और उन्हे सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सन्दीप सोमानी, अतुल कुमार, प्रकृति बाला, कुसुम लता, श्रीकृष्ण, चेतन प्रकाश, रामवीर शर्मा, जिज्ञासा वार्ष्णेय, रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार का आदि विशेष सहयोग रहा।