गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति व श्री ब्राह्मण सभा ने जरूरतमंदो को बाँटे कपड़े

eec4a292-ebe1-4b41-aa26-d5438c7a5430

उझानी।नगर के लिंक रोड पंजावी कॉलोनी में स्थित भगवान दास पैलेस में भाजपा नेता ने एक निःशुल्क वस्त्र वितरण केंद्र का शुभारम्भ किया।

गुरुवार को गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति व श्री ब्राहमण सभा के संयुक्त तत्वावधान में नगर के लिंक रोड पंजावी कॉलोनी में स्थित भगवान दास पैलेस में गरीब, बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिये निःशुल्क वितरण केंद्र का शुभारंभ भाजपा नेता किशनचन्द्र शर्मा व प्रदीप गोयल सर्राफ ने किया।भाजपा नेता किशनचन्द्र शर्मा ने बताया कि यह निःशुल्क वस्त्र वितरण केंद्र 14 जनवरी तक चलेगा।भाजपा नेता किशनचन्द्र शर्मा ने कहा कि नगर के लोग कैम्प में जरूरतमंद लोगों के लिए अधिक से अधिक पहनने योग्य नये पुराने वस्त्रों को भेजे जिससे गरीब, बेसहारा लोगों की मदद हो सके और वह ठंड से बच सकें।आज भगवान दास पैलेस में सैकड़ो गरीब, बेसहारा लोगों को ठंड से बचने के लिये कपड़े बांटे गये।