डीएम एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें
बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व अन्य अधिकारियों की साथ तहसील बिसौली में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम जखलिया के अहिवरन सिंह पुत्र विक्रम ने शिकायत की है कि ग्राम वजीरगंज का खसरा संख्या 1214 तालाब पर असलम पुत्र नत्थू कुरैशी तथा अन्य पांच व्यक्तियों का कब्जा है एवं इन लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए हैं। जमील टेलर का मकान भी यहीं बना हुआ है। इसे खजुरी तालाब कहते हैं, यहां मन्दिर भी बना हुआ है। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार मकान ध्वस्त कराकर तालाब को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने का कष्ट करें। डीएम ने उप जिलाधिकारी बिसौली को शीघ्र अवैध अतिक्रमण हटवाकर सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
नागपुर निवासी कमलेश पत्नी सेवाराम ने शिकायत की है कि उनका एक किलोवाट का घरेलु विद्युत कनेक्शन है, बिजली तो आ रही है लेकिन मीटर में यूनिट नहीं बन रहे हैं, जिससे उन्हें बिल जमा करने में दिक्कत आ रही है, इसलिए मीटर बदलवा दिया जाए। डीएम ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
सताबी निवासी सुखवीर पुत्र गंगा सिंह ने शिकायत की है कि ग्राम वजीरगंज निवासी राजपाल सिंह चकरोड को दक्षिण दिशा में निकलवाना चाहता है जिसका वाद नीरजा बनाम गंगा के नाम उप संचालक चकबंदी के यहां विचाराधीन है। डीएम ने तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 118 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। यहां विभिन्न प्रकार के पेंशन शिविर भी आयोजित कर लाभार्थियों को इसका दिलाया गया।




















































































