बाइक व मोपेड की टक्कर में दो घायल,जिला अस्पताल रैफर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी।जिससे मोपेड पर सवार व बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।
शुक्रवार की रात आठ बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर ईदगाह के समीप नगर के मौहल्ला बालाजीपुरम निवासी सत्यपाल (50) पुत्र जागन सिंह मोपेड से कहीं से आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोपेड पर सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं मोपेड को टक्कर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक चला रहा छोटे (25) पुत्र नेतराम निवासी ग्राम नाधा थाना जरीफनगर घायल हो गया।घायलों को सड़क पर तड़पते देख राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलो की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।

