बदायूं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि आज 23 दिसम्बर गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन, सेवायोजन विभाग व जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बदायूँ, के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आंबला रोड सालारपुर, बदायूँ में प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हाई-टेक गेयर लि0 भिवाडी, श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग लि0 भिवाडी, बजाज मोटर्स हरिद्वार, शिवशक्ति बायोटेक्नोलोजीज प्रा0लि0 बरेली, ए0एन0एस0 डेटा टाईपिंग साॅफ्टबेयर सोल्यूशन प्रा0लि0 गाजियाबाद, जी04एस0 सिक्योर सोल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 नोएडा, गिन्नी फ्लामेंट प्रा0लि0 मथुरा, एस0आई0एस0 प्रा0लि0 देहरादून लगभग 22 कम्पनियां व लगभग 2000 युवाओं आदि की प्रतिभागिता करने की सम्भावना है। प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों में 8वीं, 10वीं/आई0टी0आई0, 12वीं, स्नातक व कौशल विकास में प्रशिक्षित प्रमाणित युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिभागी अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त वांछित शैक्षणिक अभिलेखों की 02-02 छायाप्रतियों के साथ उपरोक्त स्थान व समय पर रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार का लाभ ले सकते है।