बिल्सी। नगर के खैरी रोड स्थित शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल में आज बुधवार को कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों की एक सामान्य ज्ञान (जीके) प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल द्वारा रुचि, साक्षी, आकाशी, राहुल, अर्चित, रजनीश, कृतिका ने पहला, अक्षरा, स्वास्तिक, शिवोम शर्मा, प्राची, दिव्या शर्मा केशव, प्राची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एनसी से एक तक बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय के प्रबंधक रणनीश शर्मा ने बच्चों को अपनी तार्किक शक्ति बढ़ाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और ज्ञान प्रतियोगिता के महत्व के विषय में समझाया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें उपहार देकर उनकी खुशी को दोगुना किया और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए ऐसे ही मेहनत करने के लिए कहा। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।