प्रांतीय अधिवेशन व व्यापारी सम्मेलन में प्रदेश के हजारों व्यापारियो ने लिया हिस्सा

बदायूं।आज विगत 21 नंबवर को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के बैनर तले मेरठ में प्यारे लाल स्मारक में आयोजित प्रथम प्रान्तीय वार्षिक अधिवेशन व व्यापारी सम्मेलन में सहभागिता करके बापिस आये पदाधिकारियो ने बताया कि बदायूँ जनपद को प्रदेश युवा अध्यक्ष की बड़ी सौगात मिलने के साथ साथ जिला बदायूँ व नगर बिसौली को मिला सम्मान साथ ही अधिवेशन में व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा के बाद आंदोलन की भूमिका तैयार हुई

प्रदेश मंत्री विनय गर्ग ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में मौजूद सदन के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने प्रदेश सयोंजक रहे नवनीत गुप्ता शोन्टू को प्रदेश युवा अध्यक्ष मनोनीत कर पगड़ी पहना कर व्यापार शिरोमणी के खिताब से नवाजा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन के उदय होने से आज तक व्यापार संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य नवनीत गुप्ता शोंटू ने किया युवाओ को जागरुक करने हेतु व संगठन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश युवा अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी नवनीत गुप्ता को सौपी गयी है जिस पर मौजूद सदन ने ताली की गड़गड़ाहट से नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया नवनियुक्त प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने अपने उद्धबोधन में कहा कि व्यापारियो के सहयोग और स्नहे की वजह से जो सम्मान मिला है उसके वह जिंदगी भर ऋणी रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने जो जिम्मेदारी दी है उसका वह कर्मठता से पालन करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक संगठन में जोड़ने का कार्य करेंगे

नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश से आये हजारो व्यपारियो ने GST में बड़ी दरे ,मंडी शुल्क ,फ़ूड एक्ट में विसंगतियों आदि समस्यायों पर विचार रखे जिस पर अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें आए दिन व्यापारी उत्पीड़न का कोई ना कोई प्रयोग करती रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी लागू करते समय कहा था जब जीएसटी लगाने के बाद कोई अन्य उपकर नहीं लगाएंगे। लेकिन हर तीसरे महीने कोई ना कोई नया उपकर लगाकर अपनी बात से मुकर रहे हैं। व्यापार मंडल इसके खिलाफ जनवरी में एक व्यापक आंदोलन छेड़ेगा और जरूरत पड़ी तो दिल्ली जंतर मंतर पर जाकर भी आंदोलन चलाएगा
नगर महामन्त्री अबधेश रघुवंशी ने बताया कि अधिवेशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर व्यापारियों को व्यापार शिरोमणि अवार्ड से भी सम्मानित किया गया जिसके लिए जिला बदायूँ नगर बिसौली को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर व्यापर चर्चा मासिक पत्रिका व्यापार चर्चा का भी विमोचन किया इस अवसर पर जनपद बदायूँ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का शॉल पहनाकर सम्मान किया गया
