बिसौली।कोतवाली के सामने ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद डाला जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
सोमवार की दोपहर कोतवाली बिसौली के सामने थाना फैजगंज बेहटा के ग्राम दांवरी निवासी भुवनेश (27) पुत्र रतन लाल बाइक द्वारा 11 जनवरी को अपनी ससुराल हतरा जा रहा था वह जैसे ही कोतवाली बिसौली के गेट के सामने पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे भुवनेश गंभीर रुप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां आज सुवह युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।