रेड रिबन क्लब द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं एच आई वी जागरूकता के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन कर महाविद्यालय की छात्राओं को एड्स एवं महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया । जिला महिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम में छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में एड्स एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला महिला चिकित्सालय की एचआईवी परामर्शदाता सुषमा देवी ने एड्स होने के कारण एवं निवारण पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव ही एड्स का इलाज है। डिस्पोजल इंजेक्शन व सुरक्षित यौन संबंध के बावजूद भी कभी-कभी ग्रामीण क्षेत्रों में अवांछनीय दुष्कर्म की घटना के कारण भी एड्स फैलने की संभावना होती है। ऐसी स्थिति में महिला को इस दुर्घटना को छुपाना नहीं चाहिए अपितु इसे अपने परिजनो के संज्ञान में लाकर समुचित इलाज कराना चाहिए, जिससे कि प्राथमिक चरण में एड्स से बचाव हो सके।

परिवार नियोजन की परामर्शदाता रश्मि ने कहा कि महिला की स्वास्थ्य समस्या अधिकांशत प्रजनन से संबंधित होती है।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में औसतन प्रति महिला चार बच्चे पैदा करने का दर है जिसे कम करने की आवश्यकता है। साथ ही कम उम्र में शादी की कुप्रथा होनी चाहिए। महिला चिकित्सालय में कार्यरत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम अधिकारी सुनीता देवी ने कहा कि समाज व परिवार के द्वारा लड़के लड़कियों के मध्य असामान्य व्यवहार के कारण लड़कियां कुपोषण की शिकार हो जाती हैं, जिस को दूर करने का प्रयास होना चाहिए।मंच पर उपस्थित दूसरे कार्यक्रम अधिकारी खालिद ने कहा कि जिला चिकित्सालय में निशुल्क इलाज की व्यवस्था है।छात्राएं उसका लाभ उठा सकती हैं तथा ग्रामीण महिलाओं को जागरूक कर चिकित्सा उपलब्ध करा सकती हैं।
कार्यक्रम की आयोजक प्राणी विज्ञान की प्रभारी डॉ बरखा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा भारत सरकार के द्वारा महिला के विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष को बढ़ाकर 21 वर्ष करने के निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया तथा अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ।
इस अवसर पर डॉ शशि प्रभा, डॉ सरिता यादव, डॉ बबीता यादव,डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ नीरज कुमार, डॉ मितिलेश,प्रियंका,ज्योति यादव,दीक्षा यादव,एकता सक्सेना,स्नेहा पांडेय, सोनम,सृष्टि भारती, राखी आदि उपस्थित थे।
