सपा जिला महासचिव यासीन गद्दी का स्वागत किया
बदायूं। शहर के समीपवर्ती ग्राम खेड़ा में आज इंजीनियर आस मोहम्मद के आवास पर सपा महासचिव मोहम्मद यासीन गद्दी का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में महासचिव यासीन अहमद गद्दी, अवधेश यादव, इसरार का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
इस मौके पर रियासत अली, इंकार अली, हामिद अली, आबिद अली, मुख्त्यार, बैसर अली, आमिन गद्दी, असलम गद्दी, आस मोहम्मद आदि मौजूद थे।
