बीआरसी केन्द्र कौल्हाई पर हुआ ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन
सहसवान। ब्लाक संसाधन केन्द्र कौल्हाई पर आयोजित कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी ने निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत नोडल शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री प्राईमरी कक्षा संचालन के टिप्स दिए। एकदिवसीय ईसीसीई कार्यशाला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बीईओ ने कार्यशाला की उपयोगिता एवं शिक्षण योजना में दिए गए बिंदुओं, विधियों को लागू करने पर बल दिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चन्द्र ने भी प्री प्राइमरी शिक्षा को रोचक एवं प्रभावी बनाने पर जोर दिया और सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। एआरपी ओमप्रकाश, राजन यादव, जमील अहमद, राजेन्द्र गुलाटी, अनुपम चौधरी, अमित शर्मा ने नोडल शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नई शिक्षा नीति के वारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2022 से सभी प्राथमिक विद्यालयों में तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से प्री प्राइमरी कक्षाएं संचालित होंगी। इसके लिए जनवरी और मार्च में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर राहुल गुप्ता, आशीष शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, सुमन चौधरी, आफरीन, तब्बसुम, पिंकी रानी आदि मौजूद रहीं।