न्यूरिया। मुखबिर की सूचना पर थाना नूरिया पुलिस ने गाय के बछड़े को वध करने के लिए ले जा रहे तीन लोगों को तमंचे सहित बंदी बनाकर जेल भेजा है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस पार्टी गश्त के लिए धनकुना क्षेत्र में निकली तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुलडिया दुल्हन की मजार के पास बाग में तीन लोग गाय के बछड़े को वध करने के लिए ले जा रहे हैं तभी पुलिस ने बाग चारों ओर से घेराबंदी कर दी पुलिस की भनक मिलते ही तीनों लोगों ने तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया लेकिन पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से धर दबोचा उनके पास से वध करने की औजार व रस्सी आदि बरामद हुई बंदी बनाये गये लोगों में थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मेहचन्दी निवासी कमर खां ग्राम रफियापुर निवासी नफीस व रिजवान शामिल है उपरोक्त तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है