बिल्सी। बीती बुधवार की शाम संभल जिले से दिल्ली से आने वाली रोडवेड बस में एक दंपति की तीस हजार और करीब दो लाख रुपए के कीमती आभूषणों को किसी चोर ने निकाल लिए। जिसके बाद उनमें हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर मोहल्ला संख्या आठ निवासी एवं कंपड़े का काम करने वाले कय्यूम हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन अपनी पत्नी सन्नो बेगम के साथ संभल जिले के सैद नगली से एक शादी समारोह करके दिल्ली रुट पर चलने वाली बदायूं डिपो की एक रोडवेज बस से बिल्सी को लौट रहे थे। उन्होने अपना सामान से भरा हुआ बैंग बस की गैलरी में रख दिया। घर पर आकर उन्होने अपना बैंग को खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए। बैंग में रखी तीस हजार रुपए की नगदी और करीब पांच तौला के सोने के आभूषण गायब थे। जिसके बाद पीडित दंपति ने इसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी। बताते है कि इससे पहले नौ नवम्बर को बदायूं और बिल्सी रोड पर चलने वाले एक टैंपू से नगर मोहल्ला संख्या एक खैरी रोड निवासी रिहाना बेगम पत्नी खलील अहमद मंसूरी अपनी पुत्रवधू शाबिया पत्नी सलीम अहमद और बच्चों के साथ बरेली से एक शादी समारोह में शामिल होकर बिल्सी को लौट रही। तभी वह बदायूं से एक टैंपू में बैठ गई। साथ ही चालक ने उनके बैंग को छत पर रख दिया। शाम को थकावट होने के कारण सास-बहू रात को सो गई। अगले दिन उन्होने बैंग को खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए। बैंग में रखे सभी कीमती सोने के आभूषण गायब थे। जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।