बदायूं काव्य कुंभ में कवियों ने किया काव्य पाठ
बदायूं। वेदों की धरती , साहित्यिक मनीषियों की कर्म भूमि बदायूं उत्तर प्रदेश में प्रथम बार एक काव्य कुंभ आयोजित होने जा जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है आज बिल्सी में तैयारी का जायजा लेने बिल्सी संयोजन कमेटी के सदस्य अचिन मासूम पहुंचे |
उन्होंने कहा पंजीकरण बहुत तेजी से चल रहा है 50 लोग अब तक पंजीकरण कर चुके हैं सभी लोग बदायूं की धरती पर काव्य पाठ हेतु आमंत्रित हैं सभी के लिए यह आयोजन किया जा रहा है
सोशल मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन मिश्रा ने कहा कि हम सब लगातार लोगों के संपर्क में हैं और कार्यक्रम को अच्छा बनाने का प्रयास किया जा रहा है 101 रजिस्ट्रेशन पूर्ण होते हैं पंजीकरण बंद कर दिया जायेगा |
टेकनीकल टीम प्रभारी संदीप मिश्रा ने कहा कि अब तक हमारे पास कुमार हरीश जी,(चित्तौड़गढ़ राजस्थान)
.प्रीतम कुमार झा ,(बैशाली बिहार)
बृजेश कुमार ‘बृज’ ,( झाँसी).पुनीता सिंह ,(दिल्ली.राज कलानबी (शाहजंहापुर)पंकज मिश्र ,(कानपुर/सीतापुर)
.निखिल प्रताप ,(बाजपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड)अंकिता गंगवार ,(आगरा)मंजु ‘मन’ ,(आर. के.पुरम,नई दिल्ली).संजय जैन जी,(नई दिल्ली).नितिन त्रिगुणायत ‘वरी’,(शाहजंहापुर).कृतार्थ पाठक , (शाहबाद हरदोई)प्रतोष मिश्रा ,(काशीपुर, उत्तराखंड).डा० अब्दुल सुबहान खां ‘शाद’ बलरामपुरी’,(बलरामपुर, उ०प्र०)
विजय ‘तन्हा’ ,(पुवायां शाहजंहापुर)प्रतिभा प्रीत , (गाज़ियाबाद)शिवेन्द्र मिश्र ‘शिव’,(मैगलगंज, लखीमपुर खीरी)निहारिका शर्मा ,(उत्तराखंड).गीतांजलि वार्ष्णेय जी, (आंवला बरेली) राजेश कुमार मिश्रा “प्रयास”( बीसलपुर, पीलीभीत).चेतन उपाध्याय जी,(हाथरस)पूनम राज , (सीतापुर)अतुल कुमार शर्मा ,(सम्भल उ0 प्र0)ज्ञान प्रकाश राही , (पवांसा सम्भल)दीपक गोस्वामी चिराग , (बहजोई)त्यागी अशोका कृष्णम , (कुरकावली, सम्भल)नकुल शर्मा उग्र , (अमेठी, उ0 प्र0).देवेन्द्र कुमार ,( पीलीभीत, उतर प्रदेश).विपिन दुबे , (निज़ामुद्दीनपुर, जौनपुर, उ0 प्र0)मृत्युंजय देव शुक्ल ,(हरदोई)
विनोद बिरला ,(बीसलपुर, पीलीभीत).दिलीप कुमार पाठक ‘सरस’ ( बीसलपुर पीलीभीत)आनन्द पाठक , (बरेली).उमेश त्रिगुणायत ,(पीलीभीत)राजेश शर्मा ( बरेली) आदि लोग पंजीकरण करा चुके हैं जल्द ही 101 की संख्या पूर्ण हो जायेगी |
कार्यक्रम टीम के कवि प्रेम दक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रदेशों के लोग प्रतिभाग करने जा रहे हैं हम सभी बिल्सी और बदायूं के साहित्यकारों और जन-मानस से निवेदन करते हैं कि सभी लोग इसमें हमारा सहयोग करें
टीम के सहयोगी आकाश पाठक ने इस पूरे कार्यक्रम को यूट्यूब चैनल और टीवी पर प्रसारित करने के लिए विभिन्न चैनलों से बात की है वे सभी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे |
कार्यक्रम संयोजक विष्णु असावा , शैलेन्द्र देव मिश्रा , षटवदन शंखधार बदायूं,रंजीत सिंह ,प्रमोद यदुवंशी ,ललितेश कुमार ,पवन शंखधार ,प्रेम दक्ष,अमनदीप,अतुल शंखधार आदि सभी लोग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं




















































































