सहसवान। ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर आयोजित प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष व शिक्षकों के संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, मुजरिया इंस्पेक्टर रामअवतार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के अभिभावकों के खातों में 1100 रुपये सीधे भेजे गए हैं। अभिभावक इसका सदुपयोग करते हुए यूनिफार्म, स्वेटर, जूता और बैग खरीदें। विद्यालयों में शिक्षकों का सहयोग कर शिक्षा के महत्व को पहचानें। खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में 19 पैरामीटर पूरे कराते हुए विद्यालयों को चमकाने की ग्राम प्रधानों से अपील की। इंस्पेक्टर राम अवतार सिंह ने मिशन शक्ति कार्यक्रम की जनकारी देते हुए शिक्षकों व महिलाओं को आत्मरक्षा की जानकारी दी। साथ ही आगामी चुनाव में गांव में शांति बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एआरपी राजन यादव ने संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षक, प्रधान व अध्यक्षों को उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराया। बच्चों को विभाग द्वारा दिये जाने वाली समस्त योजनाओं के बारे में बताते हुए विद्यालयों को प्रेरक बनाने की अपील की गई। इससे पूर्व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। एआरपी ओमप्रकाश, सोमेंद्र कुमार, दामोदर सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर अजीत सिंह, सुभाष, अशोक यादव, अजयपाल सिंह, इक़बाल, शोएब, दीपा रावल, नीलम, समीक्षा माहेश्वरी, पंकज माहेश्वरी, रावेश कुमार, परवेज़, संजय आदि मौजूद रहे।