सहसवान। कृषि इंटर कॉलेज मुजरिया के मैदान पर सहसवान व दहगवां ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सहसवान अजय कुमार, दहगवां हर्षित मिश्रा ने बच्चों के अभिभावकों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बीईओ अजय कुमार ने दिव्यांग बच्चों के खेल की प्रशंसा करते हुए उनके हुनर के लिए अभिभावकों व स्पेशल शिक्षकों को धन्यबाद दिया। बीईओ हर्षित मिश्रा ने विजयी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनकी हौसला आफजाई की। एआरपी राजन यादव, आशीष कुमार, राजकुमार, इंटिनरेंट टीचर अमित सक्सेना, ओमप्रकाश, विपुल कुमार ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराया। निर्णायक मण्डल के स्पेशल टीचर विनोद कुमार, जिया लाल के निर्णय के अनुसार जगमोहन, रवि, हुसैन, अनामिका, मंतसा, मायरा को बालक व बालिका बर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किया गया। दृष्टि बाधित बच्चों में मतरमाला, आरजू व सनी ने स्पर्श कर बस्तुओं को पहचान कर सबका मन मोह लिया। सुलेख प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता में शामिल विजयी प्रतिभागियों को माल्यार्पण और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। दृष्टि बाधित बच्चों ने बस्तुओं को स्पर्श कर उनके बारे में बताया जो कि सराहनीय रहा।