तीन दिन में समस्या समाधान न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
सहसवान। बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को अधिवक्ता कचहरी से तहसील तक जुलूस की शक्ल में तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार न्यायालय के सामने सभा कर तीन दिन के अंदर समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वरिष्ठ अधिवक्ता रियाज अहमद खां ने कहा कि अधिवक्ता करीब एक माह से तहसीलदार न्यायालय का वहिष्कार कर हड़ताल पर है मगर प्रशासन के अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं और अधिवक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। एसडीएम ने एक सप्ताह पूर्व अधिवक्ताओं से वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और न इस संबंध में डीएम को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा। मुजफ्फर सईद एडवोकेट, जितेंद्र सिंह यादव, अनेक पाल सिंह, सरफराज अली नवेद, रविंद्र नारायण सक्सेना, श्याम बाबू गुप्ता आदि ने भी सभा को संबोधित किया। संचालन रागिब अली एडवोकेट ने किया। जुलूस में महावीर सिंह यादव, रामवीर मिश्रा, सतीश पाठक, धर्मेंद्र यादव, मजाहिर अली, मोहम्मद तारिक, शांति शरण शर्मा, विजय सिंह यादव, बीपी सक्सेना, सूरज पाल सिंह यादव, सत्यभान सिंह यादव, राजीव चांडक, हरेंद्र यादव, रविंद्र अग्निहोत्री, नीरज माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। बता दें कि 12 नवंबर से अधिवक्ताओं द्वारा विधिक कार्यों में अनियमितता के आरोप को लेकर तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार किया जा रहा है।