उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-मथुरा हाइवे पर बाइक सवार सड़क पर अचानक गाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
मंगलवार की सांय कोतवाली क्षेत्र के सावन्ती नगला निवासी जयवीर (35) पुत्र अजब सिंह उझानी डीएपी खाद लेने आया था।खाद खरीदने के बाद जयवीर ने खाद दूसरे वाहन में लोड कर बाइक से अपने गांव जा रहा था।वह जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-मथुरा हाइवे पर ग्राम दहेमू पुलिया के समीप पहुंचा तभी अचानक बाइक के सामने गाय आ गई और बाइक सवार गाय से टकराकर लहूलुहान हो गया।राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल बाइक सवार को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायल जयवीर की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।