अटल चौक का बोर्ड गिरा,मां-बेटे हुए घायल


बिल्सी। नगर पालिका परिषद प्रशासन दवारा नगर के बंबा चौराहे को अटल चौक के नाम से पहचान देने के लिए यहां लगाए गए लोहे के बोर्ड का कुछ हिस्सा आज शुक्रवार को अचानक गिर गया। जिसके गिरने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। उसी समय इसके नीचे से गुजर रहे मां-बेटे घायल हो गए। जिनका उपचार नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहे है। मिली
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला डल्लू निवासी बब्लू पुत्र जयवीर और उसकी मां सर्वेश कुमारी नगर में साप्ताहिक बाजार होने पर घरेलू सामान खरीदने के लिए यहां आई थी। करीब तीन बजे वह नगर के अटल चौक के नीचे से गुजर रहे है। तभी अचानक से लोहे के बोर्ड का कुछ हिस्सा उनके सिर के ऊपर गिर गया। जिससे बब्लू गंभीर रुप से घायल हो गया।
जबकि उनकी मां मामूली तौर पर घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। एक साल पहले बने चौक के धराशायी होने से नगर पालिका द्वारा कराएं कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाने को लोगों को मजबूर
कर रहे है।

You may have missed