कोरोना से बचाव के लिए आज होगा टीकाकरण


बदायूँ। कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में जनपद के 5 स्थानों पर सत्र आयोजित किए जाएगें। टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। प्रथम चरण का कोविड वैक्सीन का टीका आज 16 जनवरी को लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में कोविड-19 वैक्सीन की गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर सैदपुर, बिसौली एवं उझानी के लिए रवाना किया। उन्होंने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ यशपाल सिंह के साथ  जिला महिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज  में पहुंचकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रथम चरण में जनपद के 5 स्थानों जिनमें जिला चिकित्सालय, पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, मेडिकल काॅलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में 100-100 लाभार्थियों को कोविड-19  टीका लगाया जाएगा। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण, सुरक्षा, कोल्ड चेन, ट्रांस्पोर्टेशन और अन्य सभी इंतेजाम पूरे कर लिये गये है। सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को फोन करके समय से बुलाया जाए। वेटिंग रुम में समय बिताने के लिए मैरिज पेपर तथा शौचालय आदि व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखी जाए।

You may have missed