उझानी।पूर्व राज्यमंत्री के बदायूं रोड स्थित एपीएस कोल्ड स्टोर में यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं से बूथ पर यूथ मैं भी हूँ के नारे से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।वहीं पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
गुरूवार को नगर के बदायूं रोङ पर स्थित एपीएस कोल्ड स्टोरेज पर आयोजित कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने कहा कि चुनाव को एक चुनौती के रुप में हमे लेना है।चुनाव में पूरे दमखम के साथ हमें जिम्मेदारी निभानी है और पार्टी हाई कमान के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना है।उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते आज गरीबों का जीना मुहाल हो गया है मंहगाई चरम पर है।रसोई गैस,पेट्रोल,डीजल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रभारी एजाज अहमद ने कहा कि आज निचला तबका बुरी तरह परेशान है।यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभानी होगी।रामप्रवेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया साथ ही हर बूथ पर मैं भी हूँ यूथ का नारा दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी यूथ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
इस मौके पर राम प्रवेश यादव , गोपी बल्लभ शर्मा ,अजीत साहू , अमन अख्तर , अजय यादव ,बब्लू सैफी, अमन सैफी , अभय ठाकुर ,फुरकान सैफी , टीटू मित्तल , स्नेह उपाध्याय , गौरव बाल्मीकि , धर्मवीर यादव , श्याम यादव व आरिफ अंसारी,विनोद कुमार,जडेजा अंसारी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।