मुजरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम बितरोई में एक नवविवाहिता को दहेज के आरोपियों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी मृतिका के भाई सुमित ने थाना मुजरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मौके पर पहुंची पुलिस तथा उप जिला अधिकारी सदर तथा पुलिस उपाधीक्षक सहसवान ने गांव में घटनास्थल पर ही पंचनामा भरकर रात्रि में शब को पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तहरीर के आधार पर सुमित पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नानाखेड़ा थाना उझानी जनपद बदायूं का कहना है की वर्ष 2016 मैं 5 वर्ष पूर्व अपनी बहन प्रियंका उम्र 26 वर्ष की शादी थाना मुजरिया के ग्राम बितरोई निवासी सोनू कुमार पुत्र जगत पाल के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर दी थी शादी में दान दहेज भी दिया गया था जबकि ससुराल पक्ष दान दहेज से संतुष्ट न होने के कारण आए दिन प्रियंका को प्रताड़ित करते रहते थे जबकि ससुराल पक्ष के प्रियंका के ससुर का पति के द्वारा दान दहेज में ₹500000 की मांग भी करते रहे उक्त दहेज न देने के कारण विगत 5 नवंबर 2021 को समय करीब लगभग 5:00 बजे प्रियंका 26 वर्ष की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई जबकि हत्या आरोपी मृतिका के पति सोनू कुमार पुत्र जगपाल (पति),विकास पुत्र जगपाल, (देव र) मंजू पत्नी जगपाल (सासू) रवी ता पुत्री जगपाल (ननद),जगपालपुत्र सौदान सिंह(ससुर) निवासी बितरोई थाना मुजरिया जनपद बदायूं ,सोनू का मामा बिंटू पुत्र ना मालूम निवासी समसपुर थाना मीरगंज जनपद बरेली ने निर्मम हत्या कर दी जब सूचना के आधार पर करीब 6:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचने पर प्रियंका मृत हालत में घर के आंगन में पड़ी मिली परिवार के सभी लोग घर से फरार थे थाना मुजरिया प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सूचना के आधार पर मय पुलिस बल के घटनास्थल बितरोई गांव के सोनू तोमर के घर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मुजरिया सतीश कुमार ने घटना स्थल की सूचना उप जिलाधिकारी सदर बदायूं एसपी वर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा घटनास्थल पहुंचकर के मृतिका प्रियंका के शव का पंचनामा भरकर शब को सील कर थाना मुजरिया पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी में भिजवाया था जबकि मृतिका प्रियंका की 2 पुत्र या क्रमशाह दो वर्ष तीन वर्ष की जीवित अवस्था में है थाना मुजरिया पुलिस ने धारा 498 a 304 b दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत रिपोर्ट 6 आरोपियों के विरोध दर्ज कर ली गई है