बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर दीप सजाओ, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता संपन्न हुई.
दीप सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा अरुण की मिष्ठी सैनी, उदय की नित्या, प्रथम की वेदिका, दो की खुशी शर्मा, 3 की स्तुति, चार की आराध्या शर्मा वर्तिका, पांच की मानसी साहू, 6 की लक्ष्मी, 7 की सिद्धि साहू, 8 की शताक्षी अनुज, 9 की तनिष्का सृष्टि, 10 की मोहिनी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा नवम की नियति, अंबिका यादव और खुशी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार नेप्रकाश पर्व दीपावली के बारे में जानकारी दी तथा विजयी प्रतिभागियों एवम् आचार्य परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर प्रति योगिता प्रमुख राजेश कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह सेंगर, ज्योति गुप्ता, दीक्षा गोस्वामी, रुचि माहेश्वरी, मिथिलेश गुप्ता, ज्योति सक्सेना, शैलजा सिंह, समेतआचार्य परिवार उपस्थित रहा.