टीकाकरण को लेकर मण्डलायुक्त ने दातागंज में की बैठक
बदायूं। सोमवार को मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली आर0 रमेश कुमार ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विक्रम सिंह पुण्डीर के साथ विकासखण्ड दातागंज परिसर में टीकाकरण कोविड-19 टीकाकरण जागरुकता को लेकर ब्लाॅक के ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों एवं आशा एवं आंगनवाड़ियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की।
उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात यह है कि किसी भी देश में भारत जैसा विशाल टीकाकरण नहीं हुआ है। अब ज्यादा टीकाकरण भारत में हुआ है। कोरोना पहली और दूसरी लहर ने जिस प्रकार से आफत बढ़ाई वह सभी को पता है। लेकिन सजगता के चलते भारत में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसका डर बना हुआ था, इसकी रोकथाम के लिए सभी ने सहयोग करते हुए लाॅकडाउन का पालन किया, मास्क भी लगाया और दो गज की दूरी भी बनाई है। अब बारी है इससे लड़ने के लिए बैक्सीन की। कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने के लिए वैक्सीन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यह बेहद ज़रूरी कि सभी 18 वर्ष के लोग प्राथमिकता के तौर पर टीकाकरण स्वयं भी कराएं और दूसरों को भी इसके लिए जागरुक करें। सभी लोग कोरोना से लड़ने में जागरुकता दिखाते हुए टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लगवाएं।
मण्डलायुक्त ने पाया कि 43 प्रतिशत उपलब्धि के साथ दातागंज टीकारण में बहुत नीचे स्तर पर है। उन्होंने सीएमओ को टीकाकरण की गति बढ़ाते हुए अगले 15 दिनों के भीतर शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति छूटे न इसके लिए मतदाता सूची का भी प्रयोग किया जाए। जिससे बचे हुए लोगों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण किया जा सके। दातागंज के मलेरिया एवं डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सफाई व्यवस्था के साथ फाॅगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए है। ग्राम प्रधानों ने मण्डलायुक्त को आश्वासन दिया है कि उनके अगले भ्रमण तक गांवों में जागरुकता अभियान चलाकर दातागंज में शत-प्रतिशत करा लेंगे और कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं रहेगा जिसका टीकाकरण न हुआ हो। टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले ग्रामप्रधानों की मण्डलायुक्त ने जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि जल्द से जल्द दातागंज में शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो जाएगा।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रधान ठान लें कि गांव में सभी लोगों का टीकाकरण कराना है तो कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रह सकता। बहुत मुश्किल काम नहीं है, सिर्फ लोगों को जागरुक करना है। अभी 6 महीने पूर्व चुनाव जीते हैं, आपको पता है कि कौन व्यक्ति कहां रहता है। आप हर व्यक्ति और हर एक परिवार को पहचानते हैं। चुनाव में एक-एक व्यक्ति की आपके पास जानकारी होती है। थोड़ा सा यही काम अब दोबारा से करना है। जो आपके पास वोटरलिस्ट के अनुसार टीकाकरण करा लें। सभी का सहयोग लेते हुए इस प्रकार प्लानिंग के सभी का टीकाकरण पूर्ण हो जाएगा।