बदायूं। बदायूं एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन आसिम सिद्दीक़ी मेमोरियल डिग्री कॉलेज शेखुपुर मे रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्मदिन मनाया। मुख्य अथिति रहे डॉ. नफीस अंसारी (डायरेक्टर ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन ए एम यू ) रहे प्रोग्राम के अध्यक्ष गौहर अली एडवोकेट और संचालन डॉ. अहमद मुजतबा ने किया । डॉ. नफ़ीस ने सर सैयद को याद करते हुए एजुकेशन को लेकर उनकी कुर्बानियों को याद किया और बताया कि एजुकेशन से ही व्यक्ति और देश का का निर्माण होता है।उन्होंने कहा कि आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पूरे दुनिया में नाम है। यहाँ के विद्यार्थियों ने पूरी दुनिया मे भारत का नाम रोशन किया है वहीं पर प्रोग्राम के अध्य्क्ष गौहर अली एडवोकेट ने सर सैयद को याद करते हुए उन्होंने बताया कि बहुत लोग छोटे गांव छोटे शहरों से इसलिए अलीगढ़ आते थे क्योंकि कहीं पर भी उस समय पर पढ़ाई-लिखाई की बातें बहुत कम होती थी। बड़ी गरीबी थी। अगर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी न होती तो हम आपके सामने टाई कोट वकील उद्योगपति इंजिनियर प्रोफेसर और डाक्टर आदि के रूप में न होते। संचालन कर रहे डॉ अहमद ने इस मौके पर समाज को सुधारने और समाज को शिक्षित बनाने के लिए जो क़ुर्बानी दी हैं उसका हिंदुस्तान हमेशा ऋणी रहेगा प्रोग्राम की रौनक बढ़ाने के लिए कानपुर से तशरीफ़ लाये तीन अंतराष्ट्रीय शायर जौहर कानपुरी शबीना अदीब और हसन काज़मी जिन्होंने अपने शेरों और ग़ज़लों से प्रोग्राम मे रौनक बढ़ाई प्रोग्राम के आयोजक रहे सलमान अहमद (हुममी),डॉ ऐतेहाद आलम, सैय्यद रूमान,शोएब, शारिक उद्दीन, डॉ शारिक हनीफ, आसिफ अंसारी, तसनिकुर रहमन