बिल्सी। पिछले कई दिनों गर्म हो रहे मौसम ने अपना पूरी तरह से असर दिखा दिया। दोपहर बाद झमाझम हुई बरसात से लोगों को गर्मी एवं उमस से काफी राहत मिली है। वहीं नगर के मोहल्ला संख्या एक हनुमान गढ़ी कालौनी, मोहल्ला संख्या आठ एवं बिजलीघर रोड पर चोक पड़े नालों में बरसात का पानी का उचित निकास न होने के कारण घर एवं दुकानों में घुस गया। साथ ही कई घंटों तक सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी रही। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ा। कोतवाली परिसर, रामलीला ग्राउंड, नगर पालिका बाजार, हनुमान गढ़ी कालौनी एवं बिजलीघर रोड निवासी ठाकुरदास, टीटू जैन, सोनू जैन, अजीत गूर्जर, विजय कश्यप, रुपक माहेश्वरी, अभिषेक, सचिन कुमार, भरत कोहली, सुमित कुमार, अनुग्रह सिंह आदि ने बताया कि पालिका द्वारा नालों की उचित सफाई नहीं कराएं जाने के कारण वह गंदगी से चोक पड़े हुए है। मामूली बरसात होने पर का पानी लोगों के घर एवं दुकानों में भर जाता है। जो कई-कई घंटे तक जमा रहता है। जिससे लोगों ने निकलने में काफी परेशानी होती है।