आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली आंगनवाड़ी अधिकार यात्रा : राजेश सक्सेना
बदायूं। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के तत्वाधान में एक विशाल जनसभा का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं में किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी स्थापना दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि आंगनबाड़ी विभाग यानी महिला एवं बाल विकास की स्थापना 2 अक्टूबर 1975 के लिए हुई लेकिन 46 वर्ष बीतने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओ की स्थिति बहुत ही दयनीय है ।इस भीषण महंगाई में मात्र ₹5500 एवं ₹2750 में एक महीने का गुजारा कैसे किया जाए ।इस मौके पर सात सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित जिला अधिकारी द्वारा शासन को भेजा गया। जिसमें प्रमुख मांग ₹1500 प्रोत्साहन राशि को मानदेय में बदला जाए, कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को क्रमशः 15000 ब ₹10000 मानदेय दिया जाए, सेवानिवृत्ति के उपरांत ₹300000 एकमुश्त धनराशि दी जाए ,एवं जीवन यापन के लिए ₹5000 पेंशन के रूप में दिया जाए ।दहगवा परियोजना की 54 आंगनवाडी कार्यकत्रियों का पैसा का भुगतान तत्काल किया जाए ।₹63 का इंक्रीमेंट सभी कार्यकत्रियों का लगाया जाए ।ड्राई राशन वितरण में बाहरी एजेंसी, संस्थाओं का दखल बंद किया जाए ।आंगनवाड़ी यात्रा मालवीय आवास गृह से शुरू होकर जिला अस्पताल ,लाबेला चौक, रोडवेज बस स्टैंड ,पुलिस लाइन चौराहा ,होते हुए कचहरी जिला अधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई। ज्ञापन एसडीएम सदर श्री लाल बहादुर जी के लिए दिया गया। एसडीएम महोदय ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया ।कार्यकत्रियों ने यात्रा के दौरान नारेबाजी की। आंगनबाड़ी के वास्ते -खाली कर दो रास्ते ।रघुपति राघव राजा राम- जितना वेतन उतना काम ,वेतन कोई भीख नहीं है ,यह अधिकार हमारा है। बैठक को मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता जिला उपाध्यक्ष शोभा वर्मा ,जिला मंत्री प्रवेश कुमारी चौहान ,जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमारी चौहान, जिला सचिव मृदुल भदौरिया, जिला महामंत्री मधु शर्मा, आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष आसफपुर खजाना देवी, दहगवा शशि रानी सक्सेना, म्याऊं नीलम, कादरचौक कुमकुम जौहरी ,सलारपुर अनीता सिह ,बिसौली धनवती शाकय जगत क्षमा पांडे ,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।इस मौके पर हीरेशवरी, सरिता यादव ,वीर वाला ,सर्वेश ,ममता ,शर्मा ,निर्मला शर्मा ,दान कुमारी सक्सेना ,मधु शर्मा, रेखा रानी ,शकुंतला देवी ,साधना सिंह ,निशा सक्सेना, लक्ष्मी देवी, कमल किशोरी ,कुसुम लता ,नीलम, मोहिनी शर्मा ,चांद बी ,आदि मौजूद रही।विशेष सहयोग अक्कन सलमानी, ऋषि पाल सिंह ,दिनेश यादव ,एवं रामनरेश का रहा।