बिल्सी। नगर के बदायूं रोड पर स्थित जिला पंचायत की पूर्व सदस्य ममता शाक्य के आवास पर लोहिया वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष रामकरन निर्मल का यहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभा में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष रामकरन निर्मल ने जनता से आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में समर्थन देने के लिए अपील की। उन्होने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार अनुसुचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त करना चाहती है। आजादी के बाद हिन्दुस्तान के सबसे बड़े प्रान्त उत्तर प्रदेश में जितना विकास पांच सालों में अखिलेश सरकार ने किया था उतना विकास आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है। भाजपा की योगी सरकार के मंत्री अखिलेश सरकार द्वारा किये गये शिलान्यास व उद्घाटनों को दोबारा करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। इस मौके पर मोरसिंह, राममोहन यादव, मुशाहिद हुसैन, राममूर्ति मौर्य, सत्यपाल मौर्य, राजाराम शाक्य, राजीव यादव, रामकिशोर, ओमवीर शाक्य, रामगोपाल बघेल आदि मौजूद रहे।