सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पॉलिथीन कचरा मुक्त भारत जनजागरूकता अभियान चलाया
बदायूँ। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की स्वयंसेविकाओं ने आज़ादी का अम्रत महोत्सव के तहतआयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में महात्मा गांधी जी की 152वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम अधिकारी असि०प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के दिशा निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पॉलिथीन कचरा मुक्त भारत जनजागरूकता अभियान चलाया और संगोष्ठी के माध्यम से बेहतर समाज निर्माण के लिए बापू के सपनो में रंग भरने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन थैलियों का प्रयोग नही करने का संकल्प लिया। साथ ही महाविद्यालय परिसर में फ़ैले प्लास्टिक कचरा को एकत्र कर एवं महाविद्यालय के कमरों की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रम दान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ० गार्गी बुलबुल की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व स्वामीविवेकानंद जी के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। प्राचार्या डॉ०गार्गी बुलबुल ने बताया कि महात्मा गांधी जी ने “स्वच्छ भारत” का एक सपना देखा था वो चाहते थे कि भारत के सभी लोग एक साथ मिलकर भारत को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। भारत को स्वच्छ बनाने के इसी लक्ष्य के साथ नई दिल्ली के राजघाट पर 2 अक्दूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई। प्लास्टिक यूज के खतरों को बताते हुए इसके रिड्यूस, रीयूज रिसाइक्लिंग के बारे में अवगत कराया।
असि०प्रोफेसर सरला देवी ने बताया कि आज धरती को सबसे अधिक खतरा हमी से है हमने अपनी सुविधा के लिए अनगिनत चीजो का निर्माण किया पॉलीथिन उनमे से एक है आज यह हमारी जान की आफत बन गई है इसलिए इसका प्रयोग न करे और न करने दे। आगे बताया कि महात्मा गांधी जी का व्यक्तित्व व कृतित्व आदर्शवादी रहा ,उनका आचरण प्रयोजन वादी विचारधारा से ओतप्रोत था।
डॉ इति अधिकारी व डॉ अनीता ने कहा कि पॉलीथिन जहां पर्यावरण के लिए घातक है वही हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाल रही है।स्वयंसेविकाओं में कु राजकुमारी, सौम्या, सलोनी, उजाला, रितिका राजपूत, पूनम यादव, शाहरिका पटेल आदि ने अपनेअपने विचार रक्खें। अंत में महाविद्यालय परिसर में पॉलीथिन थैलियों का एकत्रीकरण कर महाविद्यालय कक्ष, राष्ट्रीय सेवा योजना कक्ष की सफ़ाई कर श्रम दान किया। सभी की सराहनीय सहभागिता रही।





















































































