तीन थानों की पुलिस ने तीन घण्टे की मशक्कत,तब खुला जाम बदायूं। मुजरिया में गुरुवार शाम सड़क हादसे में छात्र की मौत के दूसरे दिन शुक्रवार को भी परिवार वालों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है, इसी कारण ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मुजरिया समेत सहसवान व उझानी थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझा कर बमुश्किल तीन घण्टे बाद सड़क से हटाया। मेरठ हाईवे पर मुजरिया कस्बा में गुरुवार शाम सोनू यादव निवासी मुजरिया की पिकअप की चपेट में आकर मौत हो गयी थी। परिजनों के मुताबिक पिकअप का ड्राइवर गलत साइड से वाहन को चला रहा था, हादसे से बौखलाये परिजनों ने वहां घंटे भर तक जाम लगाये रखा। बाद में पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया लेकिन ड्राइवर नहीं मिल सका। पुलिस ने जल्दी ही ड्राइवर की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था। शुक्रवार सुबह तक ड्राइवर न मिलने से नाराज परिजनों ने एक बार फिर से मेरठ हाईवे पर जाम लगा दिया। इंस्पेक्टर सतीश यादव ने बताया की परिवार वालों को समझा दिया गया है।